भवानीपुर प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार शुक्ला उर्फ चंदन शुक्ला की दबंगई से ग्रामीणों में आक्रोश

प्रयागराज /मांडा

    भवानीपुर प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार शुक्ला उर्फ चंदन शुक्ला की दबं
गई से ग्रामीणों में आक्रोश


मांडा ब्लाक के अंतर्गत भवानीपुर गांव में प्रधान की  मनमानी आई है सामने कई महीनों से ग्रामीणों ने अधिकारियों को लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद आज तक प्रधान के ऊपर नहीं हुई कोई कार्रवाई   गुरुवार को भवानिपुर विद्यालय में प्रयागराज से विकास भवन के कई अधिकारी आए हुए थे जैसे कि अधिकारी जांच करने में लगे तभी प्रधान  प्रतिनिधि अशोक कुमार शुक्ला उर्फ चंदन शुक्ला और उनके बेटे कुलदीप शुक्ला नवनीत शुक्ला और प्रधान प्रतिनिधि के भाई  गाली गलौज करने लगे तभी शिकायतकर्ता राम सजीवन  मिश्रा और ग्रामीणों से काफी कहासुनी होने के बाद अधिकारी जाने लगे तभी एक महिला ने आरोप लगाया है की प्रधान  प्रतिनिधि चंदन शुक्ला आवास और  शौचालय के लिए पैसा मांगते हैं  इसी बात को लेकर अधिकारी चले गए  हालांकि की जांच नहीं हो पाई अब देखना यह है कि अधिकारी कब जाते हैं भवानिपुर में और क्या सही जांच हो पाएगी आपको बता दें कि प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार शुक्ला उर्फ़  चंदन शुक्ला के खिलाफ मांडा थाने में 11/1 2019 को विंध्याचल निवासी  सुनीता सरोज  ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया है लेकिन आज तक दबंग प्रधान प्रतिनिधि कि गिरफ्तारी नहीं हो पाई कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद  सुनीता को न्याय नहीं मिल पाया  सुनीता सरोज ने S S P  प्रयागराज से गुहार लगाई है कि जल्द ही अगर चंदन शुक्ला की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम S S P कार्यालय में आत्मदाह कर लेंगे

 संवाददाता के एन  शुक्ला उर्फ घंटी शुक्ला की रिपोर्ट

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें