नगर निगम में कांग्रेसियो का हंगामा, बुलानी पड़ी फोर्स.!

प्रयागराज: बढ़े हुए गृहकर, दूषित जल आपूर्ति और चरमराई सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ो कार्यकर्ता और नेताओं ने नगर आयुक्त कार्यालय पर जमकर हंगामा किया, प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों से पुलिस की तीखी नोक-झोंक भी हुई.! दोपहर 12 बजे नगर निगम स्थित नगर आयुक्त कार्यालय पर जुटे कांग्रेसियो ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , शोरगुल सुनकर अपर नगर आयुक्त कांग्रेसियो से ज्ञापन लेने आये मगर कांग्रेसियो ने उनको वापस भेजते हुए नगर आयुक्त को बाहर बुलाने की मांग पर अड़ गए, नगर निगम में हंगामा उस वक़्त और बढ़ गया जब कांग्रेसी नगर आयुक्त को ज्ञापन देने कार्यकारणी कक्ष में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे , हंगामा बढ़ता देख नगर निगम को पुलिस बुलानी पड़ी.!

शहर अध्यक्ष नफीस अनवर के आवाहन पर जुटे कांग्रेसियो के साथ महानगर महासचिव हसीब अहमद अपने साथ मिठाई के डिब्बे में कूड़ा और शहर में सप्लाई किये जाने वाला बदबूदार पानी लेकर गए थे , लेकिन नगर आयुक्त से मिलने से पूर्व ही स्पेक्टर सिविल लाइन्स ने हसीब से कूड़ा छीन लिया उस दौरान कांग्रेसियो का गुस्सा सातवें आसमान पर था, पुलिस को भनक लग चुकी थी कि प्रदर्शनकारी अपने साथ लेकर गए कूड़े को नगर आयुक्त पर फेंकने का प्रयास करेंगे हालाकि उससे पूर्व ही पूरे नगर निगम को पुलिस ने घेर लिया था.!

शोरगुल और हंगामा बढ़ता देख नगर आयुक्त अपने चेम्बर में कांग्रेसियो से ज्ञापन लेने आये और उनकी बात सुनी, नफीस अनवर का कहना था कि कांग्रेस के पार्षदों के साथ प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है वहीं हसीब अहमद शहर में सप्लाई किये जाने वाला पानी को बोतल में लेकर गये थे , दूषित जल आपूर्ति का आरोप लगाते हुए हसीब ने पहले बोतल से खुद पानी पिया और फिर समस्या सुन रहे नगर आयुक्त से पानी पीने की जिद करने लगे हालाकि पुलिस ने हसीब के हाँथ से बोतल छीन लिया, पार्षद अल्पना निषाद, मुमताज़ अंसारी ने सदन में कांग्रेस पार्षदों के साथ पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, पार्षद अशोक सिंह ने महापौर पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया.! उक्त कांग्रेसियो ने ज्ञापन देते हुए जल्द समस्याओ का निस्तारण किये जाने की मांग की.!

ज्ञापन देने वालो में:
! धरने में मौजूद पार्षद अशोक कुमार सिंह, पार्षद मुमताज अंसारी, पार्षद अल्पना निशाद, पार्षद सूशील कुमार, पार्षद शबनम नफीस , हसीब अहमद, अरशद अर्शी, अनिल कुशवाहा, जावेद उर्फी, इशरत चांद, नयन कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव अमित सिंह परिमार, मंगली प्रशाद, भारत भुषण , शुरेन्द्र कुशवाहा हसन हैदर , बब्लु सिफतैन मोहम्मद नफीस, जय शंकर मिश्रा, अतुल श्री वास्तव,अनुज सिंह, गुलाम साबिर , मोहब्बत हसीन, करीम उल्ला, मोहम्मद फैशल महेश सिंह, मोहम्मद शाहिद , आदि लोग मौजूद थे !

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें