अपनी मां रामप्यारी को चंद पैसों के कारण फावड़े से मार मार कर हत्या

*प्रयागराज कौंधियारा से बड़ी खबर*

*प्रयागराज* के अंतर्गत कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्रा बांध निवासी कुंवर बहादुर ने अपनी मां रामप्यारी को चंद पैसों के कारण फावड़े से मार मार कर हत्या कर दी मौके पर कौंधियारा जारी चौकी इंचार्ज मानदेव प्रताप मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां पिता राम कैलाश ने प्रार्थना पत्र दे दिया है प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें