प्रयागराज: गौ-तस्‍करों को पकड़ने गई पुलिस की ग्रामीणों ने की पिटाई, 7 पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गौ-तस्करों को पकड़ने गई पुलिस की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। प्रयागराज के बाहरी इलाके धूमनगंज के एक गांव में गौ-तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में गौ-तस्‍करों को पकड़ने गई पुलिस की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। प्रयागराज के बाहरी इलाके धूमनगंज के एक गांव में गौ-तस्‍करों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में 7 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। इस बीच महिलाओं ने पुलिस बल पर हमला कर दो आरोपियों को वहां से भागने में मदद की। अब पुलिस मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही है। 
प्रयागराज के एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस बल धूमनगंज इलाके में कल एक पुलिस दल गौ-तस्‍करी के आरोप में मुखबिर की निशानदेही पर धूमनगंज इलाके में दबिश पर गई हुई थी। इस दौरान पुलिस ने कई घरों की तलाशी ली। इसके बाद घर की महिलाओं ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस बल को घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में 7 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। 
पुलिस कर्मियों पर हुए इस हमले से पुलिस ने सख्‍त रुख अपनाया है। आशुतोष मिश्रा के अनुसार इस मामले में पुलिस सख्‍त कदम उठाने जा रह है। जिन ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की पिटाई की, उन्‍हें जल्‍द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें