मिर्जापुर के गांव से बरामद हुआ बिहार का कपड़ा व्यवसायी, अपहरणकर्ता फरार

बिहार के रोहतास से अपहरण कर मिर्जापुर के मटिहानी गांव में चार दिनों से रखे गए कपड़ा व्यवसायी को पुलिस ने बुधवार को मुक्त करा लिया। हालांकि अपहरण करने वाले फरार हो गए। अपहरणकर्ताओं ने व्यवसायी से डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी थी। मड़िहान पुलिस ने रोहतास पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है।

बिहार के रोहतास निवासी कपड़ा व्यवसायी मदन प्रसाद सोनी का चार दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था। उसे  मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में एक मकान में कैद कर रखा गया था। अपहरणकर्ता व्यवसायी के परिवार से डेढ़ करोड़ कर फिरौती मांग रहे थे।

व्यवसायी को यहां कैद में रखने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मुक्त करा लिया। मड़िहान थाने की पुलिस ने बताया कि व्यवसायी मदन प्रसाद सोनी का असलहाधारी चार बदमाशों ने अपहरण किया था। व्यवसायी से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। रोहतास पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें