भदोही में घूस लेते लिपिक गिरफ्तार

एंटी करप्श्न टीम वाराणसी ने बुधवार को ज्ञानपुर तहसील में तैनात लिपिक (माल बाबू) अरुण कुमार श्रीवास्तव को रंगेहाथ घुस लेते गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।...

ज्ञानपुर (भदोही) : एंटी करप्श्न टीम वाराणसी ने बुधवार को ज्ञानपुर तहसील में तैनात लिपिक (माल बाबू) अरुण कुमार श्रीवास्तव को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इस दौरान घूस में मांगी गई रकम में 20,000 रुपये बरामद किए गए। आरोप है कि हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर घूस मांगी थी।

ऊंज थाना क्षेत्र के विनीत कुमार सिंह ने एंटी करप्शन वाराणसी शाखा में लिपिक अरुण श्रीवास्तव निवासी ज्ञानपुर के खिलाफ हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 20,000 घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम इंसपेक्टर संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में ज्ञानपुर तहसील परिसर में पहुंच गई। शिकायतकर्ता जैसे ही लिपिक को रुपये रिश्वत के रूप में देने लगा कि टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। टीम में सुरेंद्रनाथ दुबे, ओम प्रकाश, अर्जुन शुक्ला, नरेंद्र सिंह, अश्विनी पांडेय, सुमित कुमार आदि शामिल थे। प्रभारी निरीक्षक भैया छविनाथ ने बताया कि लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

संवादाता-आशीष दुबे(कोमल)

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें