करेली पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार

प्रयागराज थाना करेली के अंतर्गत शुक्रवार को थाना करेली पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार
कर उनके पास एक अ दद  तमंचा 315 बोर  और दो अ दद जिंदा कारतूस अदद  तमंचा  12 बोर मय अदद  कारतूस तथा माल मसरुका 07अदद  अंगूठी 01  और अदद चैन 02 आजाद लाकेट समस्त आभूषण पीली धातु के व 01  मोबाइल बरामद किया गया  मोहम्मद फतह खान पुत्र सुकुरु निवासी झूंगी झोपड़ी चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज प्रयागराज  को अभियुक्तों को  गिरफ्तार कर लिया गया  और इनका मूल पता राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड बताया जा रहा है और दूसरे मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद अलिफ जान गांव झुग्गी झोपड़ी चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज प्रयागराज और उनका मूल पता बरखा थाना राजमहल जिला  साहेबगंज झारखंड   बताया जा रहा है
 बरामदगी      एक अदद तमंचा 315 बोर दो अदद  जिंदा कारतूस व एक अदद  तमंचा   12 बोर मय  दो अदद  जिंदा कारतूस तथा माल मसरूका 07 अदद  अंगूठी एक जोड़ी झुमका 1 जोड़ी वाली अदद  मांगटीका एक अदद  चैन अदद लॉकेट   और समस्त आभूषण पीली धातु व अदद  मोबाइल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया यह जानकारी प्रयागराज एसएसपी अतुल शर्मा ने दी

 संवाददाता के एन  शुक्ला उर्फ घंटी शुक्ला

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें