प्रयागराज में ताबड़तोड़ अपराध पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक्शन, एसएसपी को हटाया

रिपोर्टर/:-अभिषेक मिश्रा


प्रदेश सरकार ने एसएसपी एसटीएफ सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज भेजा है। सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज इससे पहले गोरखपुर तथा मथुरा में तैनात रहे थे।
लखनऊ, जेएनएन। प्रदेश में खराब कानून-व्वस्था को पटरी पर लाने के प्रयाग में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है। इसके बीच भी सरकार लगातार प्रयास में हैं। इसी क्रम में प्रयागराज में 12 घंटा में छह हत्या होने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को हटा दिया गया है।
प्रदेश सरकार ने एसएसपी एसटीएफ सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज भेजा है। सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज इससे पहले गोरखपुर तथा मथुरा में तैनात रहे थे।

वह काफी तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं।
प्रयागराज में खराब प्रदर्शन करने वाले अतुल शर्मा को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। अतुल शर्मा के रहने के बाद भी वहां पर बीते 12 घंटे में छह हत्या हुई थी।
माना जा रहा है कि प्रयागराज में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस इनके सामने पस्त नजर आ रही है। संगमनगरी में एक ही दिन में छह लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। धूमनगंज के चौफटका में रास्ते के विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस अभी चौफटका ट्रिपल मर्डर से पुलिस उबर भी नहीं पाई थी कि अल्लापुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद थरवई इलाके में डबल मर्डर से जिले की कानून-व्यवस्था बेपटरी नजर आ रही है।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें