सार्वजनिक रास्ते पर हो रहा निर्माण ,शिकायत के बाद भी नही गिराया गया अर्ध निर्मित निर्माण
न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर
रिपोर्ट - वागीश कुमार उत्तर प्रदेश
सुलतानपुर - राज्य सरकार ने जमीनो पर अवैध कब्जदारो से सख्ती के साथ निपटने के लिए एंटी भू-माफिया सेल का गठन कर तो दिया परंतु उसके द्वारा काम कितना किया जा रहा हैं इसपर सवालिया निशान खड़ा हो रहा हैं। मामला कुडवार थाना क्षेत्र के कस्बा (मुख्य बाजार )बैंक आंफ बडौदा के पीछे का हैं ।जहाँ सार्वजनिक रास्ते पर दबंगई के बल पर कब्जा कर रास्ते पर ही निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय लोगो मे आक्रोश ब्याप्त हैं ।शिकायत के बाद भी रास्ते पर कराया गया अर्ध निर्मित निर्माण अभी तक नही हटाया गया हैं ।विश्वस्त सूत्रों की माने तो निर्माण कर्ता सेटिंग कर रात मे निर्माण करवाने की जुगत मे हैं ।जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त रास्ता सार्वजनिक व बहुत पूराना है ।जिसे कब्जा करने की बडी साजिश की जा रही हैं ।हलाकि शिकायत कुडवार पुलिस व अन्य अधिकारियों से की गई हैं ।बावजूद इसके रास्ते पर हुआ निर्माण अभी तक हटाया नही गया हैं ।बहरहाल रास्ते पर हो रहे निर्माण से स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ रहा हैं ।यदि अर्ध निर्मित निर्माण हटाया नही गया तो स्थिति बिगड़ सकती हैं ।
रिपोर्ट - वागीश कुमार उत्तर प्रदेश
सुलतानपुर - राज्य सरकार ने जमीनो पर अवैध कब्जदारो से सख्ती के साथ निपटने के लिए एंटी भू-माफिया सेल का गठन कर तो दिया परंतु उसके द्वारा काम कितना किया जा रहा हैं इसपर सवालिया निशान खड़ा हो रहा हैं। मामला कुडवार थाना क्षेत्र के कस्बा (मुख्य बाजार )बैंक आंफ बडौदा के पीछे का हैं ।जहाँ सार्वजनिक रास्ते पर दबंगई के बल पर कब्जा कर रास्ते पर ही निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय लोगो मे आक्रोश ब्याप्त हैं ।शिकायत के बाद भी रास्ते पर कराया गया अर्ध निर्मित निर्माण अभी तक नही हटाया गया हैं ।विश्वस्त सूत्रों की माने तो निर्माण कर्ता सेटिंग कर रात मे निर्माण करवाने की जुगत मे हैं ।जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त रास्ता सार्वजनिक व बहुत पूराना है ।जिसे कब्जा करने की बडी साजिश की जा रही हैं ।हलाकि शिकायत कुडवार पुलिस व अन्य अधिकारियों से की गई हैं ।बावजूद इसके रास्ते पर हुआ निर्माण अभी तक हटाया नही गया हैं ।बहरहाल रास्ते पर हो रहे निर्माण से स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ रहा हैं ।यदि अर्ध निर्मित निर्माण हटाया नही गया तो स्थिति बिगड़ सकती हैं ।
Comments
Post a Comment