ऑटो चालक ने की एक नाबालिग छात्रा से की छेड़-छाड़

*प्रयागराज से बड़ी खबर

प्रयागराज जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मनकवार के रहने वाली अस्मिता पटेल उम्र 17 पुत्री नंदलाल पटेल जो *गांधी शांति निकेतन इंटर कॉलेज* में पढ़ती है जो इंटर के विद्यार्थी है *दिनांक 09\08 \2019 को सुबह 7:10 पर घर से कॉलेज जाने के लिए निकली तभी उसे रास्ते में उसके गांव के एक ऑटो चालक ने उसे अपने ऑटो चालक में बहला-फुसलाकर बैठा लिया और रीवा रोड गौहनिया के ओवर ब्रिज  पर ले जाकर बीच रास्ते में लड़की के साथ करने लगा छेड़छाड़ तभी लड़की ने उससे बोला मुझे छोड़ दो वरना मैं कूदकर जान दे दूंगी उसके कई बार कहने पर भी ऑटो चालक नहीं माना और लड़की ओवरब्रिज से कूद गई और उसके सर में गहरी चोट आ गई और *24 घंटे बेहोश हो गई आखिरकार *बीजेपी सरकार* में कब थमेगा *भ्रष्टाचार* अब देखना यह है कि बीजेपी सरकार इंसाफ दिला पाती है या नहीं...

 संपादक अभिषेक मिश्रा

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें