बसकड़ी ग्राम प्रधान की मनमानी आई सामने
संवाददाता अभिषेक मिश्रा
माण्डा /प्रयागराज:माण्डा:क्षेत्र केअन्तर्गत बसकड़ी गांव में
प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत चिंतामणि बिंद का शौचालय गमन कर लिया गया प्रधान की दबंगई वह मनमानी से कई बार प्रधान से बातचीत करने पर प्रधान से कहा कि हमारा शौचालय दे दीजिए प्रधान ने देने से इनकार किया जबकि शौचालय का पैसा प्रधान के किस्त में और लिस्ट में आया है पर शौचालय स्थाई रूप से हमें नहीं दिया गया हमने शिकायत जनसुनवाई ऐप के माध्यम से की जिसका निस्तारण हम से बिना संपर्क किए हो गया फिर कुछ दिन बाद प्रधान से मिले उन्होंने कहा कि तुम कर लो जितना शिकायत करना है ऑनलाइन कर लो तुम्हारी शिकायत का समाधान नहीं होगा हम दौड़ भाग करके सब निस्तारण करवा देंगे फिर से हमने शिकायत जनसुनवाई पर दोबारा की फिर से हमारी शिकायत का समाधान हम से बिना संपर्क किए ही हो गया ऐसा क्यों जब समस्या का समाधान हम सरकार के सामने रखते हैं तो सरकार हमारी क्यों नहीं सुनती ऐसा ही चलता रहा तो भ्रष्टाचार नहीं मिटेगा प्रधान बोलते हैं कि हम उच्च अधिकारियों से मिलकर निस्तारण करवा लेंगे
Comments
Post a Comment