ई-रिक्शा विक्रय पर प्रतिबंध के बाद मण्डल आयुक्त कार्यालय पर गरजे कारोबारी.!
प्रयागराज: प्रशासन द्वारा ई रिक्शा बिक्री पर रोक लगाए जाने से नाराज़ विक्रताओं ने कमिशनर कार्यालय पर प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया, प्रशासन के फरमान से नाराज़ विक्रताओं ने प्रदर्शन के दौरान 2 सूत्रीय मांगपत्र अपर मण्डल आयुक्त को सौंपते हुए न्याय करने की गुहार लगाई.!
विक्रेताओं के साथ पहुँचे कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने इस फरमान को गरीब विरोधी बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की, विक्रेता संघ के अध्यक्ष पं०आकाश शुक्ल ने हुंकार भरते हुए आरोप लगाया कि ई रिक्शा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने से कारोबारी और चालकों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है, उनका कहना था की RTO द्वारा विक्रताओं को 14 अगस्त को नोटिस भेजकर तत्काल बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फरमान दिया गया, स्टॉक में पड़े ई रिक्शा अधिकतर विक्रताओं ने लोन और कर्ज लेकर मंगाया था , जिसे बेचने तक कि महोलत भी नही दी गई ।।
प्रदर्शन करने वालो में: हसीब अहमद, आकाश शुक्ल, ओ०पी सिंह, सुमित जायसवाल, आकाश यादव, रवि कुमार, मो०फैज़, अनूप मिश्रा, सुहैल, प्रदीप गुप्ता, संदीप कुमार, शहनशाह आदि लोग मौजूद थे ।।
संवाददाता अभिषेक मिश्रा
विक्रेताओं के साथ पहुँचे कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने इस फरमान को गरीब विरोधी बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की, विक्रेता संघ के अध्यक्ष पं०आकाश शुक्ल ने हुंकार भरते हुए आरोप लगाया कि ई रिक्शा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने से कारोबारी और चालकों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है, उनका कहना था की RTO द्वारा विक्रताओं को 14 अगस्त को नोटिस भेजकर तत्काल बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फरमान दिया गया, स्टॉक में पड़े ई रिक्शा अधिकतर विक्रताओं ने लोन और कर्ज लेकर मंगाया था , जिसे बेचने तक कि महोलत भी नही दी गई ।।
प्रदर्शन करने वालो में: हसीब अहमद, आकाश शुक्ल, ओ०पी सिंह, सुमित जायसवाल, आकाश यादव, रवि कुमार, मो०फैज़, अनूप मिश्रा, सुहैल, प्रदीप गुप्ता, संदीप कुमार, शहनशाह आदि लोग मौजूद थे ।।
संवाददाता अभिषेक मिश्रा
Comments
Post a Comment