बिना काम किये दो दर्जन कर्मचारियों अधिकारियों को दिया जा रहा है बेतन

साहब के आवास से संचालित हो रहा है पीएमजीएसवाई कार्यालय

*कौशांबी* जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का कार्यालय कई वर्षों पूर्व खोल दिया गया है पहले यह कार्यालय बिकास भवन में संचालित होता था लेकिन बाद में लोक निर्माण विभाग के खुद के भवन में अब यह कार्यालय चल रहा है लेकिन इस कार्यालय की स्थिति बेहद दयनीय है कई जिले का चार्ज अधिशासी अभियंता को मिला हुआ है जिसके चलते वह सभी जिलों  के कार्यालय का संचालन अपने खुद के इलाहाबाद स्थित आवास से कर रहे हैं जिससे कौशांबी कार्यालय बीरान रहता है और सहायक अभियंता अवर अभियंता सब बेलगाम हो चुके है

कौशाम्बी जिले में बिभाग के स्टाफ अफसर को भी साहब ने अपने आवास पर निजी कार्यो में लगा रखा है पीएमजीएसवाई कार्यालय में कनिष्ठ सहायक राजकुमार मौर्य निशांत सिंह प्रभात सिंह चपरासी ज्ञानचंद और स्टोनो सरस शुक्ला के अलावा किसी भी कर्मचारी का कार्यालय आना नहीं होता है जबकि कार्यालय में दो दर्जन से अधिक लोगों का प्रत्येक महीने बेतन अवमुक्त हो रहा है आखिर क्यों घर बैठकर कार्यालय चलाने वाले अधिकारी और उनके कर्मचारियों को आखिर क्यों प्रत्येक महीनों बेतन दिया जा रहा है यह एक बड़ा जांच का विषय है और जांच हुई तो कार्यवाही तय है बिना काम किये बेतन लेने वाले अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित किए जाने की मांग आम जनता ने सूबे के मुख्यमंत्री से की है ।

 पत्रकार अभिषेक मिश्रा

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें