समाज सेवी उत्तर भारती विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी के साथ पत्रकार गण और सहयोगी लोगों के साथ माँग आवेदन आमदार हितेंद्र ठाकुर के नाम निवेदन पत्र ज्ञापन तैयार किया गया।
वसई विरार महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी तालाब पार्क और सर्कल क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी और राजनेताओं के नाम प्रतिमा लगा के नामकरण घोषित करे और बड़ी हॉस्पिटल हो वसन्तनगरी सर्कल भगवान श्री रामचन्द्र जी के नाम और गाला नगर सर्कल भगवान श्री परशुराम जी के नाम से हो। स्वर्गीय नाना पाटिल और उत्तर भारतीय रत्न स्वर्गीय जयसिंह ठाकुर जी के नाम साईंनाथ नगर रोड प्रतिमा लगा के नामकरण किया जाय। ऐसी मांग उत्तर भारतीय विकास मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी और पदाधिकारियों ने बिधायक श्री हितेंद्र ठाकुर जी के नाम पत्र लिख मांग किया। पत्र नालासोपारा के विधायक श्री क्षितिज हितेंद्र ठाकुर के हाथों में दिया गया और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस विषय पे कार्य जारी हैं । हमारे महापुरुषों के नाम लायब्रेरी प्रतिमा लगाया जायेगा और कई प्रपोजल डेमो लेपटॉप में उन्होंने दिखाया जैसे पार्क भारत नही विश्व के लेबल पे बनाने जा रहे हैं। आमदार क्षितिज ठाकुर ने बताया कि वसई विरार महानगर पालिका में पर्यटक विश्वस्थल पर प्रोजेक्ट का काम चल रहा हैं। बड़े पैमाने पर लाइब्रेरी स्कूल और खेल कूद निर्माण चालू करने का प्लान तैयार किया गया है।
Comments
Post a Comment