शिवसेना ने एक और उत्तर भारतीय को दिया पदभार
ठाणे: मीरा भाईंदर निरतंर शिवसेना के लिए मेहनत करने वाले हेल्प यु बड्डी के फाउंडेशन अध्यक्ष और उत्तर भारतीय चेहरा- जुझारू नेता " संदीप तिवारी "ठाणे जिला महाराष्ट्र में आरोग्य व पालकमंत्री एकनाथ शिन्दे के अगुवाई में -ठाणे जिलाप्रमुख - व लोकसभा ठाणे जिला संगठक( उ भा ) शशि यादव बहुत से शिवसैनिकों के उपस्थित में शिवसेना उत्तर भारती विभाग "उपजिला संघटन प्रमुख" पद ग्रहण कराया गया ,जिसमें संदीप तिवारी को अपनी राजनैतिक पकड़ को मजबूत करते हुए शिवसेना पार्टी में एक बड़े पद को ग्रहण किया, नियुक्ति पत्र लेकर पार्टी व समाज को धन्यवाद दिए निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की सपथ ली,,
Comments
Post a Comment