वसई में कम्पनी में काम करते गरीब मजदूर की मौत सामाजिक जन ने दिलाई आर्थिक सहायता
*पालघर : वसई तालुका मजदूर दयाराम यादव रेन्ज ऑफिस श्रीजी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी वलिव फाटा मे नौकरी करने वाले गरीब मजदूर कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। दिनाँक 06.09.19 पेट मे दर्द हुआ कंपनी के लोगों ने आनन फानन मजबूर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई वसई पूर्व प्लेटिनम हॉस्पिटल में। मौत की खबर लगते ही समाजसेवी कैलाश नाथ यादव हॉस्पिटल में पहुंच कर मृत मजदूर का सहयोग कर परिवार वालों को कंपनी के मालिक से दो लाख पचहत्तर हज़ार की मदद दिलाने का कार्य किया। जिससे गरीब मजदूर परिवार को बहुत बड़ा सहयोग मिला मृतक परिवार के लोगों ने कैलाश यादव को आभार व्यक्त किया समाज के लोगों ने धन्यवाद दिया "डूबते को तिनका का सहारा" मिल गया। दयाराम यादव का मूल निवास कसियापुर पाली भदोही है।
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार काम के समय मृत्यु होने पर कंपनी से मुआवजा तय होने पर एक माह में दें या फिर ब्याज सहित दें। मुआवजे में आधा पत्नी को और बाकी अन्य आश्रितों को देते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार काम के समय मृत्यु होने पर कंपनी से मुआवजा तय होने पर एक माह में दें या फिर ब्याज सहित दें। मुआवजे में आधा पत्नी को और बाकी अन्य आश्रितों को देते हैं।
Comments
Post a Comment