आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत तीन घायल*
रिपोर्ट अभिषेक मिश्रा
प्रयागराज/मेजा
मेजा रोड पुलिस चौकी के अंतर्गत सोरांव/मटिही गांव के समीप खेत में मवेशी चरा रहे अजायब लाल पटेल (58) पुत्र संगम लाल निवासी (मटिही), बकचुंदा, अरविंद कुमार(28) पुत्र स्वर्गीय सुब्बा लाल पटेल निवासी (मटिही), बकचुंदा, रेखा(13) पुत्री फूल चंद्र जैसल निवासी मटिही। शनि (12) वर्ष पुत्र पप्पू निवासी महुली कोरांव झुलस गया है जिसमें अजायब लाल की मौके पर ही मौत हो गई । घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी रामनगर भिजवाया गया जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर सीएससी रामनगर से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया । उक्त घटना की जैसे ही परिजनो को पता चला तो घर में कोहराम मच गया । जिससे गांव में मातम छा गया ।
प्रयागराज/मेजा
मेजा रोड पुलिस चौकी के अंतर्गत सोरांव/मटिही गांव के समीप खेत में मवेशी चरा रहे अजायब लाल पटेल (58) पुत्र संगम लाल निवासी (मटिही), बकचुंदा, अरविंद कुमार(28) पुत्र स्वर्गीय सुब्बा लाल पटेल निवासी (मटिही), बकचुंदा, रेखा(13) पुत्री फूल चंद्र जैसल निवासी मटिही। शनि (12) वर्ष पुत्र पप्पू निवासी महुली कोरांव झुलस गया है जिसमें अजायब लाल की मौके पर ही मौत हो गई । घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी रामनगर भिजवाया गया जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर सीएससी रामनगर से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया । उक्त घटना की जैसे ही परिजनो को पता चला तो घर में कोहराम मच गया । जिससे गांव में मातम छा गया ।
Comments
Post a Comment