उत्तर भारती विकास मंच ने किया 132 विधानसभा में शिवसेना का समर्थन
उत्तर भारतीय विकास मंच ने नालासोपारा 132 विधानसभा से प्रदिप शर्मा को समर्थन करने का फैसला नागेन्द्र तिवारी के अगुवाई में किया गया। साथ मे नालासोपारा के बहुत से गणमान्य लोगों के साथ मदनेश पाण्डेय, शिवनारायण उपाध्याय ,विजय सिंह,भानु सिंह,सलीम खान,सुनील तिवारी,डॉ दिनेश चतुर्वेदी,दिनेश पांडेय,सुरेंद्र यादव,मिथिलेश तिवारी,अनिल गुप्ता,भावेश राय, प्रकाश यादव,राजू धुरिया,बबलू मिश्रा, बीरेंद्र तिवारी,चंद्रकांत शर्मा,विद्यानन्द मौर्या,महाकाल मिश्रा, मनोज पाल, शैलेश तिवारी व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
नागेन्द्र तिवारी ने बताया कि कांग्रेस और एनसीपी के पीछे हमेशा खड़े रहने वाले नेता थे। राज्य के मराठा राजनीतिक कई दिग्गजों ने भगवा पार्टियों की सहयोग की आश्वाशन दिया। और कांग्रेस नीतियों को गलत देखते हुए नागेन्द्र तिवारी ने बताया कि टिकट वितरण, 370, 35A, के एजेंडा से काफी असंतोष के बीच बीजेपी-शिवसेना के चुनावी सहयोग का निर्णय लिए। तमाम वरिष्ठ सहयोगी पक्ष में हैं. तेजी से घटते चुनावी घटनाक्रम के बीच इतना तो तय है कि ये विधानसभा चुनाव तीखे तेवरों के साथ लड़े जाएंगे.
नागेन्द्र तिवारी ने बताया कि कांग्रेस और एनसीपी के पीछे हमेशा खड़े रहने वाले नेता थे। राज्य के मराठा राजनीतिक कई दिग्गजों ने भगवा पार्टियों की सहयोग की आश्वाशन दिया। और कांग्रेस नीतियों को गलत देखते हुए नागेन्द्र तिवारी ने बताया कि टिकट वितरण, 370, 35A, के एजेंडा से काफी असंतोष के बीच बीजेपी-शिवसेना के चुनावी सहयोग का निर्णय लिए। तमाम वरिष्ठ सहयोगी पक्ष में हैं. तेजी से घटते चुनावी घटनाक्रम के बीच इतना तो तय है कि ये विधानसभा चुनाव तीखे तेवरों के साथ लड़े जाएंगे.
Comments
Post a Comment