समाज वादी पार्टी ने दिया बहुजन विकास आघाड़ी को समर्थन

नालासोपारा। बहुजन विकास आघाड़ी के प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर से सपा जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ यादव जिला पालघर महाराष्ट्र मुलायम सिंह यादव युथ बिग्रेड के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव रतन मिश्रा, फाग खा, राकेश यादव, मुकेश कुमार, महफुज, पहलवान यादव, रमेश चन्द्र पाण्डेय, आशीष कुमार दुबे, अरबिंद राजभर, सलीम भाई, रामचरण यादव, समाज सेवी डॉ मनोज कुमार यादव, सुरेश यादव, सृजन राजभर, मुलायम यादव, रमेश चन्द्र पाल, जयचंद निषाद माझी, लालू यादव, राजकुमार यादव, धनंजय यादव, अमित कुमार शर्मा, भृगु ऋषि, जगन्नाथ यादव शामिल रहे।

सपा जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ यादव ने कहा कि नालासोपारा पालघर जिले के विधायक हितेंद्र ठाकुर उत्तर भारतीय समाज के हितैषी है। आज हमारे साथ में हजारों की तादाद में लोगों ने बहुजन विकास आघाड़ी के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर को अपना समर्थन दे रहे हैं। जिसमें आते हुए सभी सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का उन्होंने तहे दिल से धन्यवाद दिया। हितेंद्र भाई ठाकुर ने कहा कि आज नालासोपारा पालघर जिले में सपा का समर्थन मिलने पर सपा नेता राजीव रतन मिश्रा, जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ यादव को बहुत बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं और आप सभी लोगो को विसश्वास दिलाता हूं मेरे रहते हुए आप लोगों के मान सम्मान में आंच नहीं आने दुंगा।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें