पालघर जिला परिषद चुनाव 7.जनवरी को शिव सैनिक सत्तापक्ष होने से दिखे उत्त्साहित
पालघर जिला परिषद के अंगर्तग आनेवाले 8 पंचायत समितियों के चुनाव जनवरी 2020 को हो रहा है। शनिवार को शिवसैनिकों के कद्दावर नेताओं के साथ मीटिंग किया गया जिसमे खासदार रविन्द्र गाविद आमदार रविन्द्र फाटक, प्रदीप शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विलास तरे पूर्व आमदार प्रत्यासी पालघर , नागेंद्र तिवारी समाजसेक , शारुख भाई, सुनील तिवारी चन्दन, सैकड़ों पदाधिकारी के साथ जिला परिषद, पंचायत चुनाव पर मंत्रणा की और जीत का आश्वाशन भी दिया आए हुए सभी उम्मीदवारों को प्रोत्साहित किया गया।
चुनाव के नए कमेटी में शारुख भाई को अल्पसंख्यक का जिला अध्यक्ष बनाने की आश्वासन देते हुए कहा कि इन चुनाव अगले 7 जनवरी को अधिक से अधिक वोटों से सभी प्रत्याशी को जीत दिलाए।
जिला परिषद के कुल 57 स्थानों के लिए यह चुनाव होगा। इसमें 29 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आठ पंचायत समितियों के अंतर्गत 114 सीटों के लिए चुनाव होंगे, जिनमें 57 स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
चुनाव के नए कमेटी में शारुख भाई को अल्पसंख्यक का जिला अध्यक्ष बनाने की आश्वासन देते हुए कहा कि इन चुनाव अगले 7 जनवरी को अधिक से अधिक वोटों से सभी प्रत्याशी को जीत दिलाए।
जिला परिषद के कुल 57 स्थानों के लिए यह चुनाव होगा। इसमें 29 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आठ पंचायत समितियों के अंतर्गत 114 सीटों के लिए चुनाव होंगे, जिनमें 57 स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
Comments
Post a Comment