CAA Protest: भदोही में पुलिस को देखकर छत से कूदा कालीन कारोबारी, पैर टूटे

 भदोही में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए बवाल के मामले में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में सोमवार की रात कटरा बाजार धमकी पुलिस से सहमा 30 वर्षीय कालीन कारोबारी राशिद अंसारी दो मंजिला छत से कूद गया। इसके कारण उसके दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं। उसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च निकालने के लिए जुटे लोगों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई थी। पथराव, लाठीचार्ज के बाद आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। डेढ़ घंटे तक चले पत्थर व ईंट से सात पुलिस के जवान चोटिल हुए थे। देर रात कोतवाल श्रीकांत राय की तहरीर पर पुलिस ने 27 नामजद व दो सौ अज्ञात पर केस दर्ज किया था। जिसमें 15 नामजद व 24 शांति भंग में जेल भेजे गए थे। उसी मामले में वीडियो और फोटो के आधार पर पुलिस गिरफ्तारियां कर रही है। कटरा बाजार में लगातार दबिश दी जा रही है।

कालीन की खरीद बिक्री करने वाला मुहल्ले के सलाउद्दीन के बेटे राशिद के घऱ सोमवार की रात करीब नौ बजे आधा दर्जन की संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे। पुलिस वालों को देख राशिद दूसरी मंजिल की छत से जमीन पर कूद गया। कूदते ही उसके पैर की हड्डियां टूट गईं। उसकी चीखसुनकर जब तक लोग जुटते पुलिस के जवान भाग खड़े हुए। परिजन राशिद को लेकर इंदिरा मिल चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है। उसके दोनों पैर टूट गए हैं।

इस बाबत एसपी राम बदन सिंह का कहना है कि पुलिस किसी निर्दोष को परेशान नहीं करेगी। राशिद को पुलिस से बात करनी चाहिए थी। इससे पहले गलती से हिरासत में लिए गए एक निर्दोष को मैंने छुड़वाया था। एसपी ने कहा कि पोस्टर में जिन 59 लोगों की तस्वीर थी, उनमें से 10 की पहचान कर ली गई है। बचे हुए आरोपित भी जल्द चि्ह्तित कर लिए जाएंगे।  

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें