मिर्जापुर:समस्तीपुर के स्टील व्यवसायी का पेमेंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक से 3 बाइक सवारों ने 2.59 लाख लूटे

समस्तीपुर. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित पुलिस चौकी के पास बुधवार को बदमाशों ने समस्तीपुर के स्टील व्यवसायी का पेमेंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक से दो लाख 59 हजार रुपये पिस्ताैल के बल पर लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश पिस्टल लहराते हुए दलसिंहसराय की ओर भाग निकले। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन प्रारंभ कर दी ।

जानकारी देते हुए ट्रैक्टर चालक मथुरापुर निवासी राज कुमार के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर से अमित स्टील समस्तीपुर का सामान लेकर बाजिदपुर प्रगति स्टील गए थे। वापस प्रगति स्टील से 2 लाख 59 हजार पेमेंट लेकर अजीत स्टील समस्तीपुर केे लिए जा रहे थे तभी मिर्जापुर पुलिस चौकी के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गाड़ी को रोक दिया।

अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर ट्रैक्टर की डिक्की में रखे 2 लाख 59 हजार रुपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते दलसिंहसराय की ओर भाग निकले। चालक चंदन ने बताया कि अपाचे बाइक पर तीन युवक सवार थे। दो युवक के हाथ में पिस्टल था। घटना की जानकारी पर डीएसपी कुंदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चालक चंदन कुमार से घटना की विस्तृत जानकारी लिए जाने की जानकारी देते हुए पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें