जौनपुर:सरिया लदा ट्रैक्टर पलटने से श्रमिक की मौत

जासं, बदलापुर/मछलीशहर: फत्तूपुर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की दोपहर सरिया लदा ट्रैक्टर पलट जाने से उस पर सवार एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।

कस्बे के महराजगंज रोड स्थित एक दुकान से ट्रैक्टर सरिया लादकर फत्तूपुर गांव जा रहा था। वह जैसे ही निर्माणाधीन फोरलेन बाईपास पर पहुंचा था कि अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते ट्रैक्टर पलट गया। इंजन और टाली के बीच में बैठे भलुआही गांव निवासी पल्लेदार बृजेश निषाद (28) की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। इसी तरह मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो घायल हो गए। रायबरेली-जौनपुर हाइवे पर पावर हाउस के समीप एक युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क पर पड़े युवक को कोतवाली पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना क्षेत्र के पूरादोषी मोहल्ले में हुई। जहां ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार रामसेवक घायल हो गया।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें