नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) संकट के इस समय में प्रवासी श्रमिकों के मसीहा के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. सोनू सूद लगातार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है. अब सोनू सूद (Sonu Sood) को लेकर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Sonu Sood) ने ट्वीट किया है और उनके इस काम की तारीफ की है. सोनू सूद ने भी अजय देवगन (Ajay Devgn) के ट्वीट पर रिप्लाई किया है.
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1265142511325995008?s=19
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सोनू सूद (Sonu Sood) के काम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था, 'आप प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर वापस भेजने जैसा संवेदनशाली काम कर रहे हो, वह काबिलेतारीफ है. ईश्वर आपको खूब ताकत बख्शे.'
https://twitter.com/SonuSood/status/1265204760308670464?s=19
Comments
Post a Comment