सोनू सूद कर रहे प्रवासी श्रमिकों की मदद तो अजय देवगन ने ट्वीट कर यूं दिया रिएक्शन

सोनू सूद (Sonu Sood) को लेकर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Sonu Sood) ने ट्वीट किया है और इस पर सोनू सूद ने रिप्लाई भी किया है.

  • सोनू सूद कर रहे हैं मदद
  • प्रवासी श्रमिकों को पहुंचा रहे घर
  • अजय देवगन का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) संकट के इस समय में प्रवासी श्रमिकों के मसीहा के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. सोनू सूद लगातार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है. अब सोनू सूद (Sonu Sood) को लेकर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Sonu Sood) ने ट्वीट किया है और उनके इस काम की तारीफ की है. सोनू सूद ने भी अजय देवगन (Ajay Devgn) के ट्वीट पर रिप्लाई किया है.
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1265142511325995008?s=19

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सोनू सूद (Sonu Sood) के काम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था, 'आप प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर वापस भेजने जैसा संवेदनशाली काम कर रहे हो, वह काबिलेतारीफ है. ईश्वर आपको खूब ताकत बख्शे.'
https://twitter.com/SonuSood/status/1265204760308670464?s=19

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें