भदोही: घर छोड़ पलायित हुए दम्पति, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

भदोही। भदोही जिले के गोपीगंज के बैदाखास (धीरपुर) गांव में भाईयों के आपसी विवाद में एक भाई का परिवार पलायन को बाध्य है। वह भय और दहशत की वजह से पैतृक आवास और गाँव छोड़कर रिश्ते में शरण लिया है।

 पीड़ित परिवार ने इस पक्ष में पुलिस अधीक्षक भदोही को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ़ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित दम्पति का दावा है कि पुलिस की तरफ़ से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न होने से हम पलायन को मज़बूर हैं। 

भदोही जिले के बैदाखास (धीरपुर) गांव की रहने वाली गीता देवी (52) पत्नी चंद्रमणि दुबे ने भदोही पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह को 22 मई को दिए गए आवेदन में जेठ चिन्तामणि और उनके बेटों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसकी सोने की चेन भी छिन ली गई। 

  हैंडपंप पर पानी लेने गए पति चंद्रमणि (55) को पीट कर लहूलुहान कर दिया गया।  इस दौरान बुरी तरह घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि इलाज के बाद घर पहुँचने के बाद उसे बंधक बना लिया गया और पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई। 

पीड़ित दम्पति दहशत की वजह से घर से पलायन कर गया है। पति चंद्रमणि दुबे के अनुसार पत्नी गीता मायके में चली गई है। जबकि वह बेटे की ससुराल में शरण लेने को मज़बूर हैं। लोग मुझे घर नहीं रहने दे रहे हैं। पीड़ित गीता देवी ने पुलिस अधीक्षक भदोही को एक आवेदन दिया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थानाध्यक्ष गोपीगंज से आख्या माँगी गई थी। लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार की शिकायत पर गोपीगंज पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया है। इस मामले में आरोपी पक्ष की बात नहीं साफ हो सकी है। जिससे की सम्बन्धित मामले में उसकी सफाई मिल पाए। 

जिले की गोपीगंज पुलिस से जब इस प्रकरण में सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा अभी इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। जब यह पूछा गया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आपको सम्बन्धित मामले में आख्या भेजने को कहा गया है। इस पर कोतवाल गोपीगंज का जवाब था कि आख्या भेज दी गई होगी या सम्बन्धित इलाके के उपनिरीक्षक को जांच दी गई होगी। जरा सोचिए भदोही पुलिस के इस रवैये से पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। 

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें