प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,खान मुबारक गैंग का एक लाख का इनामी शूटर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में खान मुबारक गैंग के शातिर शूटर एक लाख के इनामी नीरज सिंह को क्राइम ब्रांच ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। चाका ब्लाक के पूर्व प्रमुख दिलीप मिश्रा ने निजी दुश्मनी में संघ से जुड़े एक नेता समेत दो लोगों की हत्या की सुपारी दी थी। खुलासा होने के बाद पुलिस ने दिलीप मिश्रा की तलाश में छापेमारी की लेकिन वह फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक क्राइम ब्रांच सुपारी किलर से पूछताछ में जुटी रही।
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि सुपारी किलर अमेठी निवासी नीरज सिंह ने 2018 में मेहंदी हत्याकांड को अंजाम दिया था, जिसमें दो लोगों की गोली मारकर हत्या हुई थी। इस वारदात के बाद लखनऊ से नीरज सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम हुआ था। उसके तार कई सनसनीखेज मर्डर से जुड़े थे। उस पर अम्बेडकर नगर और अमेठी समेत कई जिलों में 11 मुकदमा दर्ज है।
Comments
Post a Comment