अधिवक्ता पर हमले को लेकर भड़का आक्रोश
ज्ञानपुर (भदोही) : शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए मंगलवार को बार सभागार में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की हुई बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह पर जानलेवा हमला की निदा की गई। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि बार के सदस्य दिनेश सिंह अपने दरवाजे पर साफ-सफाई करवा रहे थे इसी बीच चकटोडर के ग्राम प्रधान राजा शंकर तिवारी ने हमला कर दिया। इस मामले में प्रधान के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इसके जवाब में प्रधान द्वारा एक महिला से शिकायत कर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आरोप लगाया कि दूसरे दिन प्रधान द्वारा जीआइसी मैदान में असलहा से फायर किया गया था। इस मामले में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है लेकिन पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं की। प्रस्ताव में निर्णय लिया गया कि एसपी से एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर फर्जी मुकदमा वापसी और प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष रामचंद्र पांडेय, शशि कुमार पांडेय, हंसराज यादव, हरिओम बिद, बृजेश कुमार उपाध्याय आदि थे।
Comments
Post a Comment