भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता,शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद
ज्ञानपुर (भदोही) : कोतवाली पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के समान भी बरामद किया गया है। ज्ञानपुर नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने लिए पुलिस की टीम बनाई गई थी। कड़ाई से पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि छह जनवरी को गोपीपुर स्थित एक ब्यूटी पार्लर की दुकान से लहंगा-चुनरी उठा ले गए थे। इसी तरह 16 मई को हास्टल चौराहे पर स्थित एक गैस एजेंसी से एक हजार नगद और मोबाइल चार्जर उठा ले गए थे। पुलिस ने आरोपित बलवंत कुमार गौतम, विनोद कुमार निवासी कुंवरगंज, रोशन अली, जावेद अली निवासी वैदाखास को गिरफ्तार कर लिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह आदि थे।
Comments
Post a Comment