पंचायत भवन निर्माण का विरोध,प्रधान पर मनमानी का आरोप

मांडा, प्रयागराज। क्षेत्र के धराव गजपति ग्राम सभा मे प्रधान सुषमा शुक्ला द्वारा सरकार के निर्देश पर पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त निर्माण को लेकर मंगलवार की सुबह पुर्व प्रधान राधेश्याम बिन्द की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आहूत की गई। इस दौरान बैठक में ग्रामीणों ने प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान मनमानी ढंग से भवन का निर्माण करा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के मध्य भवन का निर्माण उचित रहेगा, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। इतना ही नही बल्कि पूर्व प्रधान ने कहा है कि यदि गाँव मे पंचायत भवन निर्माण के लिए जमीन नही होगी तो खुद की जमीन पंचायत भवन के नाम रजिस्ट्री कर सकते है। उक्त  बैठक में कमला प्रसाद, कमला शंकर, कन्हैयालाल, हरिलाल, तौलन प्रसाद, महादेव, रामकिशोर, कालूराम बिन्द, राजमणि तिवारी सहित आदि ग्रामीण रहेबतादें की उक्त मामले की जानकारी हेतु बीडियो राजबहादुर यादव को फोन किया गया,लेकिन उनका फोन नही रिसीब हुआ।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें