भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता,6 शातिर चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करे:- https://youtu.be/H8cMq0g3WHc
भदोही जनपद में पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में अपराधों पर रोकथाम व उनके गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में मुखबीर की सूचना पर ग्रामसभा छत्रशाहपुर से 6 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में सफल रहे।
ज्ञात हो कि 15 दिन पहले ग्रामसभा छत्रशाहपुर में स्कूल से सीपीयू,माउस,मॉनिटर सहित कई चीजें चोरी हुई थी जिसकी जानकारी ज्ञानपुर थाना तक पहुची,बिना बिलम्ब किये पुलिस उन चोरो की तलाश में जुट गई,कड़ी मसक्कत के 15 दिन बाद दिनांक 9 सितम्बर को दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर तीनबरवा चैराहे से सोनू दुबे,राजकुमार दुबे,सुशील दुबे,अक्षय शर्मा,विशाल दुबे व अवधेश दुबे को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शातिर चोरो से पूछताछ किया जिसमे चोरो ने सभी सामान की जानकारी दी और बताया कि 20 अगस्त को रात्रि में छत्रशाहपुर स्कूल में एक यूपीएस,सीपीयू,तीन मॉनिटर,तीन कीबोर्ड, दो माउस व एक वाईफाई वयरसेट चुराया था,फिलहाल सभी सामानों को बरामद कर लिया गया है साथ ही मुकदमा दर्ज कर शातिर चोरो को न्यायालय भेज दिया गया।
इन शातिर चोरो को पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र पटेल,उपनिरीक्षक बृजेश कुमार राय,खालिद खाँ,अवधेश चौधरी,घनश्याम यादव,श्री राम सरोज,रंजीत चौधरी,अमरेन्द्र प्रताप व सतेन्द्र कुमार ने अपने सूझबूझ के साथ इन शातिर चोरो के गिरोह को पकड़ने में सफल रहे।

Comments

  1. Saf fake new hai police apni vahvahi karne k liye Ek sahi aur emandar logo ko jaan bujh kar phasa rahi h

    ReplyDelete
  2. ये सब झूठ है सत्ता का रंजिश है जो मलाई हमेशा खाया है अगर उसे नमक भी ना मिले तो बौखला गए हैं बिपछी,,,,, क्युकी कोर्ट जो बयान आया है उसे पहले जाकर पता करे महाकाल express उसमे चार लोग पैसा देकर निर्दोष लोगो को फसाया गया है,, रही बात सत्य कभी हारता नही परेशान हो सकता है

    ReplyDelete
  3. महाकाल चैनल वालो आपको कितना पैसा मिला है

    ReplyDelete
  4. किसी भी खबर छापने से पहले उसकी जाच कर लेनी चाहिये

    ReplyDelete

Post a Comment

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें