पुलिस की मौजूदगी मे खाली कराया खड़ंजा मार्ग,खड़ंजा निर्माण कार्य हुवा सम्पन्न।।
जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही) : लंबे समय से अतिक्रमण बाधित किए गए खड़ंजा मार्ग को मंगलवार को मय फोर्स पहुंचे तहसीलदार भदोही रामजी व बीडीओ कमलजीत ¨सह ने काली कराया। हालांकि इस दौरान प्रशासन को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन भारी फोर्स के आगे उनकी एक न चली। इस मामले में ग्राम प्रधान रामाशंकर की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर खड़ंजा मार्ग से हटे अतिक्रमण से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
भदोही ब्लाक के माधोरामपुर गांव में रास्ते का विवाद लंबे अर्से से प्रशासन के लिए सिर दर्द बना था। इससे पहले भी कई बार अतिक्रमण हटवाने का प्रयास किया गया था लेकिन विरोध के कारण सफलता नहीं मिली थी। पूर्व में ग्राम सभा द्वारा बिछाए गए खड़ंजे को कुछ लोगों द्वारा उखाड़ दिया गया था। हद तो तब हो गई जब उसी खड़ंजे की ईंट की दीवार खड़ी कर टिन शेड डालकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया। ग्रामीणों की गुहार पर दो माह पहले अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। कई बार पुलिस द्वारा रास्ते को लेकर हुए विवाद को बातचीत से हल करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नही मिली। मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के आदेशानुसार तहसीलदार रामजी, खंड विकास अधिकारी कमलजीत ¨सह, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी विनायक राम जौहरी भारी फोर्स के साथ पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से अतिक्रमण हटवाते हुए खड़ंजा बिछवाया गया। विरोध की आशंका के मद्देनजर पहुंचते ही पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को घर में ही बैठा दिया था। विरोध कर रहीं कुछ महिलाएं भी फोर्स की भारी संख्या के आगे बेबस हो गई। ग्राम प्रधान रामाशंकर की तहरीर पर इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तहसीलदार और थानाध्यक्ष ने मनबढ़ों को चेतावनी देते हुए कहा कि "अगर खड़ंजा दोबारा उखाड़ा गया तथा रास्ता अवरुद्ध किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी"।
Comments
Post a Comment