खड़ंजा मार्ग खोदे जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गोपीगंज क्षेत्र के कसिदहा गांव में सौ वर्ष पुराना खड़ंजा मार्ग को अराजकतत्वों द्वारा खोदे जाने से ग्रामीणों में रोष काफी बढ़ गया है। खड़ंजा मार्ग खनने वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नथईपुर-ज्ञानपुर मार्ग को घंटो जाम कर दिया।

सड़क पर बोल्डर, झाड़ियां रख ग्रामीणों ने चक्काजाम कर मनबढ़ों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लगभग सौ वर्ष पूर्व बनी सड़क दबंगो द्वारा खोद दिए जाने से नाराज ग्रामीण सड़क जाम कर दिए। जामकर रहे लोगो ने आरोप लगाया कि कसीदहा गांव में स्थित खड़ंजा मार्ग कई गांवो को जोड़ता है। ग्रामीण इसी मार्ग से रोजाना आवागमन करते हैं। कुछ लोगों द्वारा मार्ग पर खुदाई कर की गई है। इस वजह से इस मार्ग से आवागमन प्रभावित हो रहा है। मार्ग की खुदाई होने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की। जिला प्रशासन से मांग किया कि जिन लोगों ने मार्ग पर खुदाई की है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। लगभग डेढ़ घंटे तक चली जाम के दौरान पहुंची पुलिस समझाकर जाम खत्म करा दिया। ग्रामीणों ने चेताया कि ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण हर स्तर से आवाज उठाने को बाध्य होंगे।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें