पत्रकार आर.पी.मौर्या के पिता जी का निधन,परिजनों में शोक की लहर....

संवाददाता- के.एल.दुबे

मुम्बई : जोगेश्वरी पश्चिम वर्सोवा क्षेत्र अंतर्गत मौर्या हाउस निवासी 79 वर्षीय पंचुराम मौर्या की मौत हो गई। घटना बुधवार की रात्रि तकरीबन 2 बजे की है। घर वालो ने बताया कि वे कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे,और उनका इलाज प्रयागराज के अच्छे अस्पताल में कराया जा रहा था, वहाँ पर स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद परिजनों ने उन्हें अपने पैतृक निवास स्थान पर लाया, जिसके बाद उनके पुत्र पत्रकार आर.पी.मौर्या व उनके परिवार जन उन्हें उत्तर प्रदेश से 10 नवम्बर को मुम्बई लाये थे जिसके कुछ दिनों बाद 29 दिसम्बर 2021 को ही उनका देहांत हो गया।
मौर्या निवास के नाम से लोगो मे अपनी पहचान बनाने वाले पंचुराम मौर्या का अंतिम दाह-संस्कार जोगेश्वरी पश्चिम के ओशिवरा श्मसान गृह में किया गया,इस शव यात्रा में आर.पी.मौर्या, अशोक गुप्ता,राज यादव,राम प्रताप विश्वकर्मा,यशपाल वैद्य,जितेंद्र टाक,रमेश कागड़ा,मनोज गुप्ता,अविनाश मंडल,समीर पाटिल,रामबचन मौर्य,जोखू मौर्या, विनोद मौर्य,रमेश मौर्य,जीपी मौर्य, मुकेश मौर्य सहित लगभग 500 की संख्या में लोग शामिल रहे।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें