ग्राम प्रधान कन्हैयालाल निषाद की गला रेतकर हत्या, परिवार ने लगाया राजनीति द्वेष का आरोप।।
भदोही(कन्हैयालाल दुबे): यूपी के भदोही जनपद में कोइरौना थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान कन्हैयालाल निषाद की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया जा रहा है. कन्हैया लाल देर रात को घर लौट रहे थे तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से गला रेत दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
ग्राम प्रधान की गला रेतकर हत्या
खबर के मुताबिक यहां के बहपुरा गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान कन्हैयालाल निषाद मंगलवार की रात गांव की ओर से घर के लिए साइकिल से आ रहे थे. इसी दौरान सरसों के खेत के सामने घात लगाकर बैठे बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला किया. जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हत्या से पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिवार का आरोप है कि बीते चुनाव में हार के वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम का गठन कर दिया गया है. उन्होने भरोसा दिलाया कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही परिवार ने जो आशंका जताई है उस एंगल से भी जांच की जाएगी.
Comments
Post a Comment