UP Election 2022: जेल से ही चुनाव लड़ सकते हैं भदोही के ये बाहुबली विधायक, जानिए क्यों खास है ये सीट?

UP Assembly Election 2022: भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा इस बार भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वो जेल से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. पारिवारिक सूत्रों ने उनके चुनाव लड़ने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर की पुरानी सीट से ही किस्मत आजमाएंगे. बीजेपी गठबंधन विजय मिश्रा को अपना उम्मीदवार बना सकती है. जेल में बंद विजय मिश्रा वर्तमान में निषाद पार्टी से विधायक हैं. संजय निषाद की निषाद पार्टी इस बार भी विजय मिश्रा को ही टिकट देने की तैयारी में है. डॉ संजय निषाद ने महाकाल एक्सप्रेस से फोन पर की गई बातचीत में विजय मिश्रा को उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत दिए हैं.

संजय निषाद खुलकर विजय मिश्रा का बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा, 'विजय मिश्रा अपराधी नहीं हैं. किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने या जेल भेज दिए जाने से वह अपराधी नहीं हो जाते. विजय मिश्रा तमंचा वादी नहीं हैं. उनके पास से कोई भी तमंचा बरामद नहीं हुआ है. मैंने सिर्फ अपराधियों को टिकट देने से मना किया है. विजय मिश्रा उस कैटेगरी में नहीं आते हैं.'
संजय निषाद ने कही ये बात
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को अपराधी मानने से संजय निषाद ने इनकार करते हुए उन्होंने कहा कहा कि पार्टी उन्हें एक बार उम्मीदवार फिर बना सकती है और चुनाव कमेटी जल्द ही इस पर फैसला करेगी. संजय निषाद का दावा है कि विजय मिश्रा की विधायकी वाली ज्ञानपुर सीट निषाद पार्टी की जीती हुई सीट है. पार्टी इस बार भी इस सीट पर विधानसभा का चुनाव  लड़ेगी. पार्टी ने यह सीट इस बार भी अपने खाते में ली है और जल्द ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा.
आगरा की जेल में बंद हैं विजय मिश्रा
विजय मिश्रा इन दिनों यूपी की आगरा जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ गंभीर मामलों में 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जेल से चुनाव लड़ने पर उनकी पत्नी और बेटियां कमान संभालेंगी. ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विजय मिश्रा को तीन बार समाजवादी पार्टी और एक बार निषाद पार्टी से विधायक चुना गया है.

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें