तेरे बिन" गीत का पोस्टर रिलीज
तेरे बिन" गीत का पोस्टर रिलीज
मंगलवार दोपहर 12 बजे एबी म्यूजिक के पहले गीत 'तेरे बिन' का पोस्टर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रिलीज हुआ। इस गीत को डूंगरपुर में देवल गांव के आनन्द भाटिया ने लिखा और गाया है। जिसका म्यूजिक अरेंजमेंट उदयपुर के ईशान म्यूजिक प्रोडक्शन ने किया है। इस गीत की शूटिंग शिवम शर्मा ने की है जिसमे मुख्य भूमिका स्वयं आनन्द भाटिया एवं साक्षी जैन ने निभाई है। आनन्द ने बताया कि बहुत जल्द यह गीत यूट्यूब पर रिलीज होगा।
Comments
Post a Comment