बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर्स चलाने वाले मेडिकल संचालकों की खैर नहीं-अतुल उपाध्याय सहायक आयुक्त औषधि मिर्जापुर।।
मिर्जापुर ।। जनपद के मड़िहान बाजार में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर्स श्री साईं मेडिकल स्टोर्स मड़िहान तिराहा पर सोमवार को दोपहर सहायक आयुक्त औषधि श्री अतुल उपाध्याय व ड्रग इंस्पेक्टर संदीप गुप्ता ने पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान बाजार व आसपास के फर्जी दवा दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिराकर रफूचक्कर हो गए। हालांकि जब तक टीम रही तब तक मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
जांच के दौरान बिना लाइसेंस के चल रहे श्री साईं मेडिकल स्टोर्स से दवा के तीन नमूने लिए गए जो जांच के लिए भेजा गया है। और 1 लाख से अधिक दवा जब्त किया गया सहायक आयुक्त औषधि श्री अतुल उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में फर्जी दवा दुकानदारों द्वारा बिना लाइसेंस के दवा बेचने, दुकान में बैठकर मरीजों को मनमाने ढंग से दवाएं आदि दिए जाने की सूचना मिल रही थी। इसके अलावा मिर्जापुर जनपद में क्षेत्र में नकली दवा देने सूचना बराबर मिल रही थी। बताया कि बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी कि स्थानीय क्षेत्र में बाहर की नकली दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।
Comments
Post a Comment