आज अयोध्या मे पीएम मोदी करेंगे लता चौक का उद्घाटन, ट्वीट करके पीएम मोदी ने भारतरत्न सुरकोकिला लता मंगेशकर के बारे मे कही खास बात...

भारत रत्न सुर कोकिला लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया, पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को याद करते हुए ट्वीट किया।
पीएम ने लिखा, लता दीदी को उनके जन्मदिन पर याद कर रहा हूं, उनके बारे में मुझे बहुत कुछ याद आ रहा है, अनगिनत बातें, जिसमे वह ढेर सारा प्यार बरसाती थीं। मुझे इस बात की खुशी है कि अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा गया है। भारत की महानतम हस्तियों में से एक को यह सच्ची श्रद्धांजलि है।

बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था। उन्हें देश का सबसे ज्यादा प्रभावशाली और प्रतिभाशाली गायक के तौर पर जाना जाता है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर ने 8 दशक से अधिक तक अपनी सेवाएं दीं। उन्हें क्वीन ऑफ मेलोडी, भारत की सुर कोकिला, शताब्दी की आवाज के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने गाए थे, इसके अलावा कुछ विदेशी भाषाओं में भी गाने गाए थे। लता मंगेशकर ने अंग्रेजी, इंडोनेशियन, रूसी, डच, नेपाली भाषा में भी गाने गाए थे।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें