तेली समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन महाराष्ट्र के शिरडी में होगा सम्पन्न
तेली समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन महाराष्ट्र के शिरडी में होगा सम्पन्न
तेली समाज की एक ऐसी संस्था भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा जो भारत के लगभग सभी राज्यों में कार्यरत है, इनका राष्ट्रीय अधिवेशन महाराष्ट्र के अहमद नगर जिला में साई बाबा की पवित्र भूमि शिरडी में 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है जहां पर लगभग 29 राज्य से पदाधिकारी शामिल होने वाले है,सम्मेलन का उद्देश्य उच्च शिक्षा पर जोर देना,राजनीतिक भागीदारी,महिला सशक्तिकरण
दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम चलना तथा समाज के गरीबतबके के लोगो को समाज की मुख्य धारा में लाना है,मुख्य अतिथि वर्धा महाराष्ट्र के सांसद श्री रामदास तडस,व विशेष अतिथि श्री संजय दिना पूर्व सांसद -ईशान्य मुम्बई,श्री संगमलाल गुप्ता-सांसद प्रतापगढ़ उ. प्रदेश, श्री राकेश राठौर(गुरु) विधायक सीतापुर एवं राज्य मंत्री उ.प्रदेश,श्री चंदूलाल साहू - पूर्व सांसद छत्तीसगढ़ सहित इस संस्था के संथापक- श्री रामनारायण साहू-पूर्व सांसद राज्यसभा,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेश शाहू सहित तमाम पदाधिकारी व समाज बन्धु शामिल होने वाले है
इच्छुक व्यक्ति 7021311973 पर संपर्क कर सकते है
ऐसी जानकारी महामंत्री और महराष्ट्र मीडिया प्रभारी बिपिन गुप्ता जी ने दी.
Comments
Post a Comment