राष्ट्रीय अस्मिता के साथ किया गया खिलवाड़ : पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

रिपोर्ट: कन्हैयालाल दुबे

राष्ट्र चिंतक और प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हमारे देश की संसद के दोनों सदनों में सनातन धर्म को हानि पहुंचाने वाले कई विधेयक साजिश के तहत पारित किए गए, इस दौरान संसद में कई हिंदू विपक्षी सांसद होते हुए भी किसी ने उसका विरोध नहीं किया! जनता को पता ही लगने नहीं दिया! श्री कुलश्रेष्ठ 3 अक्टूबर को मीरा रोड के कनकिया रोड पर शहनाई बैंक्विट हॉल में संबोधित कर रहे थे! उन्होंने कुछ राजनीतिज्ञों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके लिए राष्ट्रीय हित प्रमुख नहीं है वे बिकने वाले निकम्मे लोग हैं !
उन्होंने कहा कि दुनिया में दूसरे धर्म तो अलग अलग समस्या पैदा हुए हैं इसलिए उनका खत्म होना तय है !हिंदू धर्म पैदा नहीं हुआ यह तो सदियों से सनातन है इसे कोई भी धर्म ताकत मिटा नहीं सकती.. भारतीय विचार मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि देश के सभी हिस्सों में नाजायज तरीके से वक्फ बोर्ड ने अरबों खरबों रुपए की जमीन अपने नाम कर रहा है ,फिर संविधान में उन्हें मिले अधिकार के कारण हमें अपनी मालिकाना हक की जगह छोड़नी पड़ेगी !यह बहुत चिंता का विषय है, इसके दूरगामी परिणाम खतरनाक है! क्योंकि उन्होंने कथावाचकों की खिल्ली उड़ाते हुए जनता से अपील की है कि इन पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च करना बंद करो ये लोग साफ-सुथरी चिकनी चुपड़ी बातें करके हमें गुमराह करते हैं ! पुष्पेंद्र ने ज्ञानवापी मंदिर महात्मा गांधी का गलत नीतियों हिंदू समाज की कमियों को केजरीवाल की नाटकीय राजनीतिक विषयों को प्रभावी ढंग से अपने व्यक्तव्य में रखा
 रमेश पुरोहित ने राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से सर्वश्री दिनेश डोगरा जी हरीश जांगिड जी रमेश पुरोहित जी सुशील त्रिपाठी जि नितिन अहिरे जी रवि मिश्रा जी सुधांसु जी महेश पाठक जी इत्यादि रहे

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें