एकादशी महोत्सव आज मां शीतला का होगा भव्य श्रृंगार

विकास खंड औराई के डेरवा गांव मे गंगा तट पर स्थित प्रमुख सिद्ध पीठ शीतला धाम में हरिप्रबोधिनि एकादशी पर पूर्व की भांति एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया हैlइस मौके मां शीतला का भव्य श्रृंगार के साथ अखंड हरि कीर्तन, रामायण पाठ के साथ चारो पहर की आरती की जाएगीl
 गुरुवार को हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया इस मौके बघेल परिवार गांव संभ्रात जनो की बैठक आयोजित की गई जिसमे कार्यक्रम की रुपरेखा निर्धारित करते हुए आयोजन को सफल बनाने का आह्वान कियाlबैठक मे चुन्नु सिंह बघेल, मुक्तेश्वर सिंह ,चंद्रबली पांडेय ,पप्पू सिंह, नन्हू सिंह ,सुशील पांडेय , आशीष मिश्रा,अनंत देव पाडेंय,सतीश पांडेय,संतोष पांडेय, प्रशांत पांडेय,आशीष सिंह, आलोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें