दूल्हे 'योगेंद्र' को दहेज में मिला बुलडोजर, ससुर बोले- 'बुलडोजर करेगा काम, मेरी बिटिया पायेगी दाम'

Hamirpur Unique Wedding: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में एक अनोखी शादी हुई है, जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, लड़की का पिता दूल्हे को बाइक या कार गिफ्ट में देते है।
लेकिन हमीरपुर जिले में एक लड़की के पिता ने दूल्हे योगेंद्र को गिफ्ट में 'बुलडोजर' दिया है। दूल्हे को दहेज में बुलडोजर दिए जाने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

Pathan Controversy: फिल्म 'पठान' को आगरा में भी शुरू हुआ विरोध, फूंका गया शाहरुख-दीपिका का पुतला


दूल्हे को दहेज में मिला 'बुलडोजर'
 
आपको बता दें, किसी शादी में दूल्हे को 'बुलडोजर' देने का यह पहला मामला सामने आया है। इसके बाद से यह शादी इलाके में ही नहीं, बल्कि मीडिया तक की सुर्खियों में छा गई है। हालांकि, बुलडोजर की चर्चा यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान खूब हुईं थी। लेकिन, अब बुलडोजर का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। शादी में दूल्हे को बुलडोजर दिए जाने के बाद यह शादी भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।

नेवी में जॉब करता है दूल्हा योगी
 
यह अनोखी शादी हमीपुर जिले के विकास खंड सुमेरपुर ग्राम देवगांव में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव निवासी रिटायर्ड फौजी परशुराम की बेटी नेहा की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ हुई है। शादी समारोह सुमेरपुर के एक गेस्ट हाउस से संपन्न हुआ। शादी में रिटायर्ड फौजी ने दूल्हे को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं दी, बल्कि बुलडोजर दिया है।

नेहा के पिता परशुराम ने कही ये बात
 
16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए। इस दौरान नेहा के पिता परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कार देते तो खड़ी रहती, बुलडोजर करेगा काम, मेरी बिटिया पायेगी दाम। वहीं योगी को मिले बुलडोजर की चर्चा लोगों की जुबान पर है।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें