Bhadohi : खिलेगा कमल या चलेगी साईकिल, उठेगा हाथ या दौड़ेगी हाथी

भदोही में सातों नगरीय निकाय के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन
भदोही और गोपीगंज नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के लिए होगा मतदान
भदोही: (Bhadohi) नगरीय निकाय चुनाव-2023 के तहत शनिवार को अधिकृत दलीय उम्मीदवारों और स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों को चुनाव प्रतिकों का आवंटन कर दिया गया। प्रतिकों के आवंटन के बाद निकाय चुनाव की जंग और दिलचस्प हो गयी है। उधर मतदाताओं की चुप्पी चिलचिलाती धूप में उम्मीदवारों के पसीने छुड़ा रही है। अब सवाल उठता है कि भजपा सपा, कांग्रेस और बसपा में किसका दांव चलेगा।

भदोही जनपद के समस्त सातों नगरीय निकायों में अध्यक्ष व सदस्य प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन किया गया। नगर पालिका परिषद भदोही में भाजपा की अध्यक्ष उम्मीदवार उर्वशी जायसवाल को कमल का फूल, समाजवादी की कान्ती देवी को साईकिल, कांग्रेस की तरन्नुम भारतीय को हाथ का पंजा, बहुजन समाज पार्टी की नर्गिश को हाथी चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। जबकि दूसरे उम्मीदवारों में फरिया नाज ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पतंग, बन्दना देवी आम आदमी पार्टी झाडू, अनीता देवी जन अधिकार पार्टी गैस सिलेण्डर, निर्दल उम्मीदवार के रूप में असमा-फूल और घास, गोगा-रिक्शा, फरीदा बानो-टेबल फैन, मन्जूलता-सितारा, रीतू-तलवार, रूही बेगम-स्कूटर, रेनू देवी-अनार, श्यामा-शंख, सविता को गदा प्रतीक आवंटित किया गया है।
जबकि नगर पालिका परिषद गोपीगंज में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से ब्रिजेश कुमार को फूल, माबूद खान भारतीय कांग्रेस पार्टी हाथ का पंजा, शशि प्रकाश समाजवादी पार्टी साईकिल, जितेन्द्र गुप्ता-लड़का लड़की, दिनेश कुमार अग्रहरी-दमकल (आग बुझाने वाली गाड़ी), शंकराचारी-कुर्सी मेज प्रतीक आवंटित किया गया है।नगर पंचायत घोसिया में अध्यक्ष उम्मीदवारों को सरबरी आम आदमी पार्टी झाडू, बेबी-सीतारा, रजिया परवीन-लड़का लड़की, रूा इकबाल- दमकल (आग बुझाने वाली गाड़ी), रेहाना बानो-सैनिक, लुबना बानो-फूल और घास, शाबरीन बेगम-अलाव और आदमी प्रतीक आवंटित किया गया है।

नगर पंचायत खमरियॉ में अध्यक्ष उम्मीदवारों को क्रमशः अभिषेक भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, महमूद आलम समाजवादी पार्टी साईकिल, राम सजिवन आम आदमी पार्टी झाडू, रिजवान बहुजन समाज पार्टी हाथी, रोशन भारतीय कांग्रेस पार्टी हाथ का पंजा, निर्दल उम्मीदवार के रूप में अरविन्द-पहिया, उमर महमूद ऊन का गोला, एहशान-छत का पंखा, ओम प्रकाश पुत्र यशवंत-पानी का नल, ओम प्रकाश पुत्र हीरालाल-जीप, कंचनलता-लट्टू, किताबुद्दीन-पानी का बोतल, जयप्रकाश-वायुयान, तलत महमूद-सटल, धमेन्द्र-स्कूटर, नन्द कुमार-अनार, प्रमिला देवी-रिक्शा, मनोज कुमार-शंख, मिथलेश-केला का पेड़, राजीव-गदा, रामधनी-हथौड़ा, रीना किन्नर-लड़का लड़की, शिवकुमार गुप्ता-सितारा, श्यामसुन्दर-हल प्रतीक आवंटन किया गया।

नगर पंचायत नई बाजार में अध्यक्ष उम्मीदवारों को क्रमशः अनीता बहुजन समाज पार्टी हाथी, इन्दू देवी पतंग, कमला देवी-झाडू, निर्मला-भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, पिंकी भारतीय कांग्रेस पार्टी-हाथ का पंजा, रीना सोनकर-समाजवादी पार्टी साईकिल, कमला देवी-जीप, तारा देवी-पंखा, सुशीला-पहिया प्रतीक आवंटित किया गया।
नगर पंचायत सूरियावॉ में अध्यक्ष उम्मीदवारों को क्रमशः नन्द लाल समाजवादी पार्टी-साईकिल, भानुप्रकाश बहुजन समाज पार्टी-हाथी, राजेश-झाडू, विनय-भारतीय जनता पार्टी-कमल का फूल, हरिओम भारतीय कांग्रेस पार्टी-हाथ का पंजा, अतहर-पंखा, अभिषेक-हवाई जहाज, रितेश-जीप, विजय-हल प्रतीक आवंटित किया गया।
नगर पंचायत ज्ञानपुर में अध्यक्ष उम्मीदवारों को क्रमशः आशुतोष धर-झाडू, वीणा जायसवाल-भारतीय कांग्रेस पार्टी-हाथ का पंजा, हीरा लाल भारतीय जनता पार्टी-कमल का फूल, घनश्याम-अनार, तेगा-फरसा, प्रमीला देवी दमकल (आग बुझाने वाली गाड़ी), शनि कुमार-केला का पेड़, शाहिद-गदा प्रतीक आवंटित किया गया। जनपद में नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शान्तिपूर्ण ढ़ग से सकुशल सम्पन्न कराने के के लिए जिला मजिस्टेªट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी हरपल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें