भदोही के ऊँज थाना क्षेत्र मे भूसा चोरों का आतंक, किसान परेशान!
रोही दशरथपुर बयाव तुलापुर के आसपास भूसा चोरों का आतंक किसान परेशान लेकिन साहब चुनाव में व्यस्त किसान चोरी से त्रस्त इस समय भूसा लगभग 600 से हजार रुपए कुटल चल रहा है और जैसे भी हो व्यापारी के भेष में चोर घूम रहे हैं धमकी भी दे रहे हैं मोदी योगी जी किसान को सशक्त बनाने की घोषणा कर रहे हैं लेकिन किसान की कही सुनवाई नही हो रही है मिल रहा है तो ढाढस किसान लूटे जा रहे हैं दावा और हकीकत में बहुत अंतर है क्या आप की जानकारी में भी भूसा चोरी की घटनाएं है तो आपभी कमेंट करे योगी जी का दावा माफिया मुक्त लेकिन जमीन पर माफिया युक्त कृपया संज्ञान ले किसान को न्याय दे एक बुजुर्ग किसान को अपनी मेहनत जाता देख आंखों में आंसू के शिवा कुछ नहीं मिलता 80वर्ष के किसान रोही में भूसा का पैसा कम होने पर नही देने की बात पर व्यापारी के रूप में टहल रहे व्यक्ति ने हाथ तोड़ने की धमकी भूसा जबरन उठाऊंगा पुलिस क्या उखाड़ लेगी जैसे शब्दों का प्रयोग किया और जबरन भूसा उठा ले गया बुजुर्ग किसान हैं हाथ मलता रह गया किसान की चीज है उसको फायदा दिखेगा देगा नही दिखेगा नही देगा लेकिन धमकी भी दी गई की भीटी बरोत दिखाई दिए तो हाथ पैर तोड़ देंगे अब अस्सी वर्ष का मजबूर किसान थाने पर अर्जी दी लेकिन मिला क्या ढाढस नए नए अतीक अहमद व्यापारी के भेष में घूम रहे हैं पुलिस ने सीसीटीवी दिखवाया दिखाई भी दी गाड़ी ऐसा सीसीटीवी मे दिया ऐसा दुकानदार का कहना है लेकिन प्रशासन की खामोशी को क्या कहे
रिपोर्ट: रमाकांत शुक्ला
Comments
Post a Comment