सौ एकड़ सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा, प्लॉटिंग कर बेच रहे जमीन,अवैध कब्जे पर जल्द चलेगा बुलडोजर : सीओ

Hazaribagh : कटकमदाग प्रखंड के सिरसी में सरकारी जमीन पर पहले बाउंड्री कराई गई और अब बोरिंग भी कर ली गई है. करीब सौ एकड़ सरकारी भूमि पर सरेआम भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. सिरसी अंतर्गत खाता संख्या 251 के तहत प्लॉट 844, 846, 848 और 882 की अधिकांश जमीन पर कब्जा किया गया है. इतना ही नहीं भू-माफिया ने जमीन की प्लॉटिंग भी कर ली है और जानकारी के अनुसार वह उसे बेच भी रहा है.
सरकारी जमीन पर कब्जे का यह खेल वर्ष 2016 से चल रहा है. इसमें एक स्थानीय जनप्रतिनिधि की भूमिका भी बताई जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीओ से की तो उन्होंने स्थल निरीक्षण कर पिछले दिनों काम को रोक दिया. यह काम प्लॉट-844 पर चल रहा था. उसी प्लॉट पर दो दिन पहले बोरिंग भी की गई. इसकी शिकायत भी ग्रामीणों से सीओ से की, लेकिन बोरिंग को रोका नहीं गया. पिछले वर्ष 23 दिसंबर को डीसी ने कटकमदाग के सीओ को वहां अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया था. इस मामले में प्राथमिकी के आदेश भी हैं, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है.

किस प्लॉट पर कितना कब्जा

सिरसी अंतर्गत खाता संख्या 251 के तहत प्लॉट 848 में 25.50 एकड़ में करीब पूरी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है. वहीं 844 में 36.44 एकड़ की आधी भूमि, 882 की 19.20 एकड़ और 846 में करीब 20 एकड़ भूमि की भी प्लॉटिंग कर बेची जा रही है.अवैध कब्जे पर चलेगा बुलडोजर : सीओ

इस संबंध में पूछे जाने पर कटकमदाग के सीओ शशिभूषण सिंह ने कहा कि पूरे मामले की उन्हें जानकारी है. प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. जल्द ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. मजिस्ट्रेट और पुलिस बल लगाकर पूरे कब्जे पर बुलडोजर चलेगा.

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें