निजी भूमि के सामने सरकारी जमीन पर हो रही थी खुदाई, डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार ने बंद करवाया काम

सरकारी जमीन को लोगों ने अपनी निजी संपत्ति मानकर कब्जा करना शुरू कर दिया है। गोवर्धनपुर, विजयपुर, बोईरदादर, छातामुड़ा, सांगीतराई, कौहाकुंडा आदि जगहों पर केवल यही काम हो रहा है। बड़े रामपुर में भी ऐसे ही एक काम को डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार ने रुकवाया। मिली जानकारी के मुताबिक बड़े रामपुर में एक कारोबारी की निजी भूमि हाइवे किनारे है। वहां तक पहुंचने के लिए रोड किनारे की सरकारी जमीन से होकर जाना पड़ता है। शुक्रवार को इस जमीन पर जेसीबी लगाकर खुदाई की जा रही थी।
सरकारी जमीन को खोदकर सडक़ बनाए जाने की शिकायत कलेक्टर तक पहुंची तो उन्होंने एसडीएम रायगढ़ को कार्रवाई के लिए आदेश दिए। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर अक्षा गुप्ता और नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल मौके पर पहुंचे। दोनों ने पूछताछ की तो भूमि स्वामी ने बताया कि उसकी जमीन के सामने की सरकारी जमीन पर कुछ लोग बांस-बल्ली गाडक़र अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकारी जमीन को खोदा जा रहा था ताकि कोई वहां अतिक्रमण न कर सके।
अफसरों ने कारोबारी को खुदाई बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि बड़े रामपुर क्षेत्र में अतिक्रमण बेहद तेजी से बढ़ा है। इस पर रोक लगाने में राजस्व विभाग नाकाम हो रहा है। जिले के दूसरे नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी यही स्थिति है। सारी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो चुका है। बची हुई जमीनों पर भी झुग्गी-झोपडिय़ां खड़ी हो जा रही हैं।
Raigarh,

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें