इटावा: नए नंबरों से आई वीडियो कॉल न उठाएं, हो सकती है ब्लैकमेलिंग
जसवंतनगर (इटावा)। बिना पहचान वाले नंबर से आने वाली वीडियो कॉल न उठाएं। इस तरह की वीडियो कॉल के बाद आपकी फोटो एडिट कर ब्लैकमेल किया जा सकता है। यह बात शुक्रवार को सीओ ने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शिवपाल महाविद्यालय में आयोजित पुलिस की पाठशाला में छात्र-छात्राओं से कही।
सीओ अतुल प्रधान ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल संभलकर करें। उन पर अपनी निजी जानकारी, मोबाइल नंबर व फोटो शेयर न करें। अगर कोई फोन या मैसेज करके, स्कूल-कोचिंग आने-जाने के दौरान रास्ते में परेशान कर रहा है तो हेल्पलाइन की मदद लें। पुलिस हमेशा आपकी मदद के लिए खड़ी है। आगे कहा कि आजकल नए नए तरीकों से अपराध हो रहे है। ऐसे में आप सभी कानून की जानकारी रखें और जरूरत पड़ने पर मदद लें।
छात्राओं के लिए उनके माता-पिता से बड़ा कोई मित्र नहीं है। अपने माता-पिता को दिक्कत बताएं। छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 के संबंध में जानकारी दी। बताया कि यदि कोई व्यक्ति उन्हें परेशान करता है तो वह इस नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उनका नाम व पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि अगर ऐसे कार्यक्रम होते रहे तो बच्चों को कानून की जानकारियां होती रहेगी। अपराधों से भी बचाव होगा। अंत में सीओ ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रश्न पूछने वाले छात्र-छात्राओं को अमर उजाला ने एक किताब बांटकर प्रोत्साहित किया।
छात्राओं के सवालों का सीओ के दिया जवाब
बीएड की छात्रा संध्या यादव ने पूछा कि यदि साइबर अपराध हो तो क्या करें। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी घटना का शिकार हों तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें। थाने में उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। छात्रा शिवांगी ने पूछा कि यदि कॉलेज या रास्ते से निकलते समय कोई परेशान करे तो वह क्या करें?। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर आपको कोई परेशान करता है तो आप हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दें। छात्रा सोनाली ने पूछा कि अगर अराजकतत्व परेशान करें तो वह अपना बचाव कैसे करें। सीओ ने बताया कि आप आसपास के लोगों को चिल्लाकर एकत्र कर लें। वहां मौजूद लोगों में से कोई न कोई पुलिस को इसकी सूचना दे देगा। छात्रा दीक्षा ने पूछा कि उन्हें महिला अपराध से जुड़ी शिकायत किस तरह से दर्ज करानी होगी। सीओ ने कहा कि आप महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल कर अपनी शिकायत को दर्ज कर सकती हैं।
Comments
Post a Comment