'27 लाख रुपये ले लो, पर यहां बस जाओ', स्वर्ग सी जगह पर रहने का ऑफर, जानिए कैसे पा सकते हैं मौका


ये जगह इतनी खूबसूरत है कि हर कोई यहां रहना चाहेगा. हालांकि जो ऑफर मिल रहा है, वो इससे भी कहीं ज्यादा शानदार है, जिसमें लोगों को इस सुंदर जगह पर बसने के लिए भी लाखों रुपये ऑफर किए जा रहे हैं. भला कौन आना नहीं चाहेगा?

आप जब भी कहीं सुकून भरी जगह पर घूमने जाते होंगे, तो दिमाग में एक बात तो ज़रूर आती होगी- काश यहां हमेशा के लिए रह सकते! हालांकि ऐसा हो नहीं पाता है क्योंकि नौकरी-बिजनेस और तमाम चीज़ें ऐसी होती हैं, जो हमें वहां शिफ्ट नहीं होने देतीं. ऐसे में अगर कोई आपको पैसे देकर यहां रहने का ऑफर दे, तो शायद ही कोई ठुकरा पाएगा.

खूबसूरत बीचेज़ से घिरी हुई जन्नत की जगह पर रहना कौन नहीं चाहेगा? सोचिए अगर इसके लिए आपको पैसे भी मिल रहे हों तो बहुत से लोग तो आज ही बोरिया-बिस्तर बांधने को तैयार हो जाएंगे. हालांकि जो ऑफर मिल रहा है, वो इतना शानदार है कि इनकार करने से पहले सौ बार कोई सोचेगा. जन्नत जैसी एक जगह पर बसने के लिए भी सरकार 27 लाख रुपये दे रही है, है ना दिलचस्प प्रपोज़ल.

’27 लाख रुपये ले लो, पर यहां बस जाओ’
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुातबिक इटली के दक्षिणी इलाके में ये जगह मौजूद है, जहां लोगों को बसने के लिए बुला-बुलाकर पैसे दिए जा रहे हैं. इस जगह का नाम कैलेब्रिया है, जो सुंदर पहाड़ों और प्यारे-प्यारे गांवों से गुलज़ार है. यहां इतनी सुंदर बीचेज़ हैं कि लोग फोटो खिंचाते नहीं थकेंगे. यहां के प्रशासन ने गांवों में आबादी बढ़ाने के लिए जुलाई, 2021 में एक स्कीम लॉन्च की थी, जिसके तहत यहां बसने के लिए आने वाले लोगों को £26,000 यानि करीब 27 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें