मोटिवेशनल स्पीकर को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा, पहली पत्नी से तलाक के लिए चुकाए थे 25 करोड़

पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हाल ही में चर्चा में आए मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा मिठी बातें कर लाखों फॉलोवर बना चुका है। असल जिंदगी में उस पर कई आरोप हैं। फरीदाबाद की ओजोन पार्क सोसाइटी में विवेक का थ्री बीएचके का फ्लैट है।
विवेक पर फ्लैट के रखरखाव और बिजली बिल के करीब चार लाख रुपये बकाया हैं, जो उसने कई साल से नहीं भरा है। सोसाइटी के टॉवर नंबर नौ की आठवीं मंजिल पर विवेक का फ्लैट है। ज्यादातर ये फ्लैट बंद ही रहता है। सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ माह में फ्लैट के बिजली मीटर की रीडिंग बढ़ी थी, यानि कोई इसका इस्तेमाल कर रहा था।

पत्नी से मारपीट का केस दर्ज होने के बाद भी बच्चों को सुना रहा था प्रेरणा के किस्से

विवेक के खिलाफ 14 दिसंबर को नोएडा के थाने में केस दर्ज हुआ था। उससे पहले पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो चुका था। इस सब के बावजूद विवेक सेक्टर-12 में आयोजित विजयंता नाम के कार्यक्रम में बतौर अतिथि 16 दिसंबर को आया था। 

कार्यक्रम को हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस की तरफ से आयोजित किया गया था। हजारों की संख्या में मौजूद स्कूली बच्चों को बिंद्रा ने प्रेरणादायी किस्से भी सुनाए थे। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री व कई विधायक भी मौजूद रहे थे।

पहली पत्नी से तलाक के लिए विवेक बिंद्रा को देने पड़े थे 25 करोड़ रुपये

वहीं, इससे पहले मोटिवेशनल स्पीकर और बड़ा बाजार डॉट कॉम के फाउंडर विवेक बिंद्रा को पहली पत्नी से तलाक लेने से पहले भरण पोषण के लिए 25 करोड़ रुपये देने पड़े थे। हाल ही में बिंद्रा का नोएडा में अपनी पत्नी के मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद उनके ऊपर केस भी दर्ज भी दर्ज किया गया। ऐसा ही मामला पहले भी सामने आ चुका है।

फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित ओमेक्स हाइट सोसाइटी में रहने वाली गीतिका बिंद्रा (पहली पत्नी) ने विवेक बिंद्रा की मारपीट, दहेज की मांग और अन्य शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था। साल 2018 में गीतिका ने फरीदाबाद की अदालत में अपने व दो बच्चों के भरण पोषण के लिए विवेक से खर्चा मांगने की गुहार लगाई थी। 
करीब पांच साल तक केस लड़ने के बाद 19 अक्तूबर साल 2023 को न्यायाधीश सौरव गोसांई की अदालत में गीतिका दो बच्चों के भरण पोषण के लिए 25 करोड़ रुपये देने का फैसला सुनाया गया। केस के समय गीतिका की तरफ से अधिवक्ता रही रूचि मुंजाल ने बताया विवेक पर झगड़ा करने और दहेज की मांग के अलावा कई तरह से आरोप लगाए गए थे। गीतिका और विवेक के दो बच्चे हैं जिसमें से बेटा 12 साल और बेटी 9 साल की है। 19 अक्तूबर को दोनों का तलाक हो गया।

अदालत में फोन चलाने पर मिली थी चेतावनी

मार्च 2023 में अदालत में सुनवाई के दौरान मोबाइल चलाने का आरोप लगा था। अदालत के आदेश पर पुलिस ने बिंद्रा का मोबाइल जब्त किया था। हालांकि पूछताछ के बाद बाद मोबाइल लौटा दिया गया था। 17 मार्च को विवेक की पहली पत्नी गीतिका ने सेंट्रल थाना में शिकायत दी थी कि उनका अपने पति विवेक बिंद्रा के साथ कई सालों से विवाद चल रहा है।
न्यायाधीश अमृत सिंह की अदालत में उसकी सुनवाई के दौरान विवेक मोबाइल में वीडियो बना रहे थे। अधिवक्ता ने इसकी शिकायत न्यायाधीश से कर दी। इसके बाद सेंट्रल थाना पुलिस की जांच में विवेक के मोबाइल में दो फोटो भी बरामद हुए थे। अदालत ने विवेक को दोबारा ऐसा ना करने की चेतावनी दी थी।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें