आसमान में दिखा अदभुत नजारा, सूरज के चारो ओर बनी दुर्लभ रिंग देखने के लिए रही उत्सुकता

यूपी के प्रयागराज में सुबह बाद आसमान में सूरज के चारों ओर गोलाकार रिंग का अद्भुत नजारा दिखा। प्रयागराज शहरवासियों ने एक अद्भुत खगोलीय घटना का नजारा देखा। आसमान में सूरज के चारों ओर एक गोलाकार रिंग दिखाई दी। जिसे देखने के लिए लोग अपने घरों की छतों और बाहर सड़कों पर इकट्ठा हो गए। यह नजारा बहुत ही दुर्लभ था, और लोगों में इसे लेकर उत्सुकता और आश्चर्य का विषय बन गया। लोगों ने छतों और सड़कों पर आकर सूर्य के इस नजारा की फोटो भी खूब खिंचा। इसके अलावा लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर सूर्य के इस नए रूप को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी हैं।हालांकि मौसम जानकारों ने अभी इसपर कुछ नहीं कहा है।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें